फरह कस्बा के गोविंद एनक्लेव कॉलोनी में जर्जर खड़ी पानी की टंकी से दहशत के साये में जी रहे हैं नगर पंचायत विकास योजना के तहत बनाई गई कॉलोनी में एक पानी की टंकी हादसे को न्योता वाल देने को तैयार है जिसमें ना तो पानी है और ना ही उपयोग में ली जा रही जिसकी शिकायत कई बार आल्हा अधिकारियों से की गई है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई लोगों ने समाधान के लिए माग की