लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट में सोमवार देर शाम ब्लॉक-11 की लिफ्ट अचानक रुक गई, जिसमें तीन लोग फंस गए। लिफ्ट में घुटन और घबराहट का माहौल बन गया। फंसे लोगों में एक बुजुर्ग और एक किशोर भी शामिल थे। निवासियों ने SOS अलार्म और मोबाइल के जरिए मदद मांगी।