सोमवार को दोपहर 12 बजे ब्लाक कांग्रेस दशोली की न्याय पंचायत बैरागना में संगठन को मजबूत करने और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवांण व सेक्टर प्रभारी रविन्द्र बर्त्वाल की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सेक्टर के बूथ खल्ला मंडल, बैरागना, कुनकुली, क्यार्की देवलधार तथा ग्वाड़ के बूथ अध्यक्ष सहित अन्य शामिल थे।