विगत कई दिनों से नागौद विधान सभा क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की किल्लत से परेशान है।जिस वजह से नागौद में किसानों ने NH में जाम लगा धरना दिया था।लेकिन कुछ किसानों पर मुकदमा दर्ज हुआ है,जिस वजह से कांग्रेस पार्टी के लोगो ने नागौद में धरना देते हुए यूरिया खाद उपलब्ध कराने नागौद में दिया धरना।