नगर पालिका टांटोटी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या शुक्रवार को शाम 5 बजे नगर पालिका परिसर टांटोंटी में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सुनी है।ग्रामीणों ने नगर पालिका टांटोटी क्षेत्र में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की मांग की।विधायक गौतम ने ADM,SDM तहसीलदार को टाटोटी क्षेत्र में अतिक्रमण चिह्नित कर 15दिवस में हटाने के निर्देश दिए।सम्बोधित किया।