राजघाट डैम के पास एक 28 साल के युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। युवक को एक बोरी में बांधकर डेम की पार से नीचे फेंक दिया। घटना कुछ देर बाद जब युवक को होश आया तो वह पास के गांव में पहुंचा, वहां के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित युवक का नाम अक्षय पिता रामचरण लोधी है।