नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुसपाल क्षेत्र मर्दापाल क्षेत्र में दो परिवार के 10 सदस्य विगत कुछ सालों से ईसाई धर्म अपनाये हुए थे।बस्तर जिले व कोंडागांव जिले के कोया समाज के द्वारा विधि विधान से धर्मांतरित दो परिवार के 10 सदस्यों को मूल धर्म में वापसी करवाया l इस दौरान नाइक पाईक सहित विभिन्न गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।