तेरहा माइल आराहरा रोड पर शुक्रवार दोपहर को त्रिवेणी सैनिक कंपनी में काम के लिए वर्करों को को ले जा रहे बोलेरो (जे.एच 02आर6138)का गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कंपनी के बोलेरो बी शिफ्ट कर्मचारियों को लेकर ड्यूटी जा रहा था लेकिन दूसरी तरफ से हाईवे जे.एच 02 बी.जे 5606 चकमा देने से बोलेरो गाड़ी तेज होने के कारण अनियंत्रित।