7 फरवरी को दिनेश नि. ग्राम पिलखतरा ने थाना जलेसर पर शिकायत की 6 फरवरी को बैंक से अपने घर लौटते समय 09:30 बजे पिलखतरा मकसूदपुर के मध्य चार अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक के आगे बाइक लगा कर रास्ता रोक कर मारपीट शुरू करते हुए मोबाइल,पर्स तथा बाइक छीन कर भाग गये पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 8 फरवरी को 2बाल अपचारियों को लूटे हुए मोबाइल फोन एवं बाइक सहित गिरफ्तार किया है।