कुंडम पुलिस को मंगलवार शाम 6 बजे के करीब सूचना मिली की पडरिया तालाब के पास कुछ जुआरी ताश पत्तो पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है।सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए 4 जुआरियो को गिरफ्तार ईया गया।जिनके कब्जे से ताश पत्ते और 510 रु जब्त करते हुए जुआरियो के विरुद जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।