कोतवाली देहात क्षेत्र की गंज रोड स्थित गांव वाहनपुर समीप सतीश निवासी लालू पूरा जनपद कासगंज अपने बेटा 5 वर्षीय को दवाई दिलाकर शुक्रवार रोड पर वाहन का इंतजार कर रहा था,ऑटो ने पिता पुत्रों को टक्कर मार दी दोनों गंभीर घायल हो गए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान दोनों पिता पुत्रों की हालत गंभीर देखते हुए रेफर किया है।