जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में एक महिला का खेत में बना बगीचा अज्ञात लोगों द्वारा बीती रात तहस-नहस कर दिया गया।शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे जब पीड़िता अपने खेत पर पहुंची तो पूरा बगीचा उजड़ा हुआ मिला।महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर बगीचा खराब करने का आरोप लगाया है।हालांकि,अभी तक इस मामले की औपचारिक शिकायत पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।