मैंहर नगर में घंटा घर चौराहा से अलाउद्दीन खान चौराहा एवं जेल रोड से नगर पालिका व देवी जी तक मंर्ग जर्जर हो जाने से शहर वासियो का धूल धक्कड़ से बुरा हाल हो रहा है।साथ अन्य निर्माण कार्य मे व्यापक पैमाने पर भ्रस्टाचार जैसे कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है।जिस बात से आहत वार्ड 1 के पूर्व पार्षद व भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने अपना बयान जारी कर साधा निशाना।