ग्राम परवलिया बुधवार दिनांक 27 अगस्त राहुल पिता भेरुलाल जाती गायरी उम्र 31 साल निवासी पिपलोदा ने ढोढर पुलिस चौकी में आकर सूचना दी बताया कि हाईवे रोड परवलिया बोर्ड के पास रितेश पिताशोभाराम चौहान जाति बांंछड़ा उम्र 40 साल निवासी ग्राम परवलिया दोपहर 2:40 बजे मुझे घायल अवस्था में पड़ा मिला जिसे सिविल अस्पताल जावरा लेगए जहां डॉक्टर ने परीक्षण कर अमृत घोषित किया।