जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के जैनामोड़ समेत अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार से करमा त्योहार को लेकर धूम देखी जा रही है।इस दौरान आदिवासी परंपरा में नृत्य कर प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश दी है।समय लगभग साढ़े 6 बजे बताया गया कि भाई- बहन के स्नेह और प्रेम का त्योहार करमा 3 सितंबर बुधवार को है। भाद्र मास एकादशी को करम पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर बहनों।