ग्राम दुलहरा के अहिरान टोला में मामूली विवाद पर फरियादी श्यामलाल बैगा पि.स्व.बलझू बैगा उम्र 60 वर्ष ग्राम दुलहरा के साथ आरोपी द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है जिस पर मामले की रिपोर्ट पर थाना मानपुर पुलिस ने आरोपी रामसजीवन पि.रामाधार बैगा निवासी ग्राम दुलहरा के विरुद्ध धारा 296,115(2),351(3)BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।