चलकुसा के विभिन्न पंचायत में महिलाएं व पुरुष ने नदी और तालाब में सुबह आठ बजे से ही स्नान कर निर्जला एकादशी पर पूजा पाठ किया।सूर्यास्त के समय शुक्रवार शाम 6:30 बजे महिलाओं ने मंदिर में पूजा पाठ किया व्रत का पारायण करने से पहले मिट्टी के घड़े में जल और शरबत भरकर जरूरतमंदों को दान दिया। कुछ लोगों ने वस्त्र का भी दान किया।