अलीगढ़ में जरा सी बारिश होने के बाद ही पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बन चुकी है। वहीं टूटी सड़कों के कारण आम जनों को और ज्यादा परेशान होना पड़ता है। टूटी सड़कों और जलभराव के विरोध में समाजवादी छात्र सभा महानगर अलीगढ़ ने केला नगर चौराहा के पास इलाके में सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया और नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए।