नागौर शहर के गिनाणी तालाब की दीवार का एक और हिस्सा गुरुवार को ढह गया। इसके बाद लोगों ने खुद ही दीवार की मरम्मत करनी शुरू कर दी। शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे लोगों द्वारा मरमत करने का वीडियो भी सामने आया है। पिछले रविवार को भारी बारिश के दौरान गिनाणी तालाब पानी से लबालब भर गया था और दीवार का एक हिस्सा ढह गया था और आज शुक्रवार को दीवार का एक और हिस्सा ढह गया।