शाहजहाँपुर। खिरनी बाग स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार को श्रीराम कथा से पूर्व भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। परम पूज्य स्वामी निर्मल शास्त्री जी महाराज ने पूजन कर श्रद्धालुओं को धर्म और कर्तव्य पालन की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कथा मानव जीवन को सही दिशा देती है और समाज में भक्ति व सेवा का भाव जगाती है।