सिमडेगा के सामटोली में धूमधाम के साथ सोमवार को दूसरे दिन 10:00 बजे संत अन्ना महागिरजाघर में संत अगुस्टिन एवं संत मोनिका का पर्व मनाया गया ।इस दौरान सिमडेगा धर्म प्रांत के विशप विंसेंट बरवा एवं पल्ली पुरोहित फादर इग्नासीयूस टेटे सहित कई लोग उपस्थित रहे ,जहां पर मिस्सा अनुष्ठान करते हुए दोनों संतों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।