कोतवाली देहात थाना की मानपुर कालोनी में निवासी नायरा पुत्री सनी उम्र 3 बर्ष अपने घर के बाहर स्थित दुकान पर शुक्रवार सुबह चीज खरीदने गई थीदुकान से चीज खरीदने गई बच्ची को आवारा सांड ने पटक दिया मासूम बच्ची गम्भीर रूप से घायल गई,मरणासन्न मासूम को परिजन मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है।