लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती में बीते मंगलवार को लाइब्रेरी जा रही छात्रा से एक मनचले युवक ने छेड़छाड़ कर दी थी। छात्रा किसी तरह बचकर लाइब्रेरी में घुस गई और मामला वहीं थम गया, लेकिन पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।