बरनाहल थाना क्षेत्र के सराय मुगलपुर निवासी श्यामा देवी पत्नी विनोद कुमार ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया है। कि मामूली कहासुनी होने पर गांव के दबंगों ने दो महिलाओं के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। वहीं मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कही है।