महंथ मनियारी में शनिवार करीब 2:00 बजे आंधी और बारिश से तबाही का आलम यह है कि यहां दर्जनों दुकान एवं कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए । घर पर पेड़ गिड़ने से एक व्यक्ति को हल्का जख्म भी हुआ है । बारिश में सैकड़ों पेड़ अलग अलग जगहों पर सड़क पर आ गए जिससे मनियारी,महुआ रोड जाम हो गया है । मनियारी थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर गिड़े पेड़ो को हटाने की कवायद म