नवाबगंज के भारत नेपाल सीमा स्तंभ 645/2 के पास गस्त कर रही एसएसबी की टीम ने एक मोटरसाइकिल और चार साइकिल पर सवार संदिग्धों को पकड़ा आरोपियों को पहचान नेपाल के बैंक जिले के विजय पाल और अमेरिका प्रसाद के रूप में हुई उनके पास एक 175 बड़े पैकेट तंबाकू कल 19 किलो 8 बोरी यूरिया खाद और चार साइकिल बरामद की गई जप्त किया गया सामान कस्टम को सौंपा आरोपियों न्यायालय भेजा