ज़िला किन्नौर में लगातार तीन दिन बारिश के बाद बुधवार को बारिश का दौर थमा है।ऐसे में बुधवार शाम 5 बजे के आसपास प्रशासन के सूचना अनुसार ज़िला के नाथपा झूला,निगुलसरी व अन्य कल्पा,निचार खंड सडके प्रशासन ने बहाल कर वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चली हुई है।फिलहाल ज़िला के रिस्पा नाला व शकचंग नाला के समीप सड़क अबतक अवरुद्ध है।जिसकी बहाली हेतू प्रशासन प्रयासरत है।