राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी पर्व पर वीरवार दोपहर 12 बजे हरवाल मे शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर स्वयंसेवकों को बधाई दी गई और बताया कि संघ शताब्दी वर्ष केवल भूतकाल की समृतियों का अवसर नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा का उद्घोष है। धर्म की रक्षा और विजय शास्त्रों से होती है।