मानसी प्रखंड अन्तर्गत पुर्वी ठाठा पंचायत के दुर्गा स्थान खैल के मैदान ठाठा में फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार शाम 4:00 बजे दुसरा लीग मैच में कुतुबपुर बनाम सनहा के बीच खैला गया। मैच का रेफरी कैलाश पंडित, रौशन कुमार,अशद आजाद एवं विनय कुमार थे। सनहा की टीम 2-0 से कुतुबपुर टीम को हराया। मैच का सफल संचालन माता दुर्गा नव युवा समिति पुर्वी ठाठा के सचिव ललित कुमार मिश