अरियरी प्रखंड क्षेत्र में उचक्कों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की रात करीब 9 बजे शेखपुरा-माहुली मुख्य पथ पर पंसला और पानी टंकी के बीच दो उचक्कों ने एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित साधु शर्मा, पंधर रोड निवासी, अपने ससुराल हुसैनाबाद गांव जा रहे थे। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उचक्कों ने करीब 25 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल झपट लिया।