PNB आरसेटी धर्मशाला में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज से आगाज हो गए है,कार्यक्रम का शुभारम्भ PNB आरसेटी के निदेशक मदन लाल ने किया,धर्मशाला स्थित PNB आरसेटी कार्यालय में 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया है,प्रशिक्षण के दौरान पर्शिक्षणार्थियों के लिए खाने पीने की पूरी सुविधा निशुलक मुहैया करवाई जा रही है।