मछली पकड़ने के जाल के फंसा अजगर लोगों ने देवदूत बन बचाई जान आपको बताते चलें तो पूरा मामला सदर तहसील क्षेत्र के मल्लाहनपुरवा गांव के काली नदी पुल का हैं वृहस्पतिवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रामीण काली नदी के मछलियां पकड़ रहे थे उसी दौरान जाल में एक विशाल काय अजगर सांप फंस गया ग्रामीणों ने सर्प मित्र को बुलाकर सांप को जाल से निकलवाया