थाना सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर मोहल्ला नेहरू नगर में एक घर में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 68230 की नगद धनराशि, विभिन्न कंपनियों की 11मोबाइल एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका क्रमांक UP 94 AF 7622 सहित गिरफ्तार किया था। कार को 207 MV act के तहत सीज किया है।वही गिरफ्तार किए गए आरोपियों परसों संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है।