बलिया कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित 60 वर्षीय महिला को शनिवार को उसे घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो कोतवाली थाने में दर्ज मामले में उप-निरीक्षक गिरिजेश सिंह और उनकी टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 1 बजे राजदुलारी देवी, को पकड़ा।