बक्सर जिले में गंगा का जलस्तर काफी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. इस क्रम में बुधवार को 11:00 बजे सुबह में गंगा का जलस्तर 59.95 मीटर पर पहुंच गया है. जबकि यह जलस्तर 8:00 बजे सुबह में 59. 89 मीटर दर्ज किया गया. जलस्तर तेज रफ्तार के साथ चेतावनी बिंदु 59.32 मी को पर करते हुए 59.89 मीटर पर पहुंच गया है. इसके साथ गंगा के तटीय क्षेत्र के लोगों की परेशानी फिर से बढी.