जोधपुर औद्योगिक इकाइयों का जहरीला रसायनिक पानी बालोतरा जिले की कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों तक पहुंचने से खेत विधालय सहित ग्रामीणों के आवासीय मकान और यहां तक कि श्मसान तक प्रदुषित पानी पहुंचने के विरोध मे ग्रामीणों ने आरएलपी नेता थान सिंह डोली के नेतृत्व में आज सोमवार 11 अगस्त से डोली टोल नाका के पास धरना देकर विरोध किया गया।