शाहपुरा क्षेत्र में सोमवार अलसुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण अंचलों में कहर बरपाया। बिलिया पंचायत के देवरी गांव के भील मोहल्ले में लगातार तेज बरसात के चलते आठ कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवारजन जाग चुके थे और समय रहते बाहर निकल आए, जिससे जनहानि टल गई।