रांची के खेलगांव के पास शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार लड़की की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल की बस तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान खेलगांव के पास बस ने स्कूटी पर सवार एक लड़की को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार लड़की स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई और बस उसे कुचलते हुए निकल गई।