चौहटन के पूर्वविधायक पदमाराम मेघवाल रविवार शाम 5:00 बजे चौहटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव के दौरे पर रहे। दौरे के दौरान चौहटन के विभिन्न गाँवों में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में सम्मिलित भी हुए। चौहटन के पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि यह अनुभव न सिर्फ आत्मीयता से भरा था, बल्कि सामाजिक एकजुटता का जीवंत उदाहरण भी रहा।