ग्राम टवलाई के चिड़ी संगम के शमशान घाट क्षैत्र में गत दिनों नर्मदा नदी में बहता हुआ मिला अज्ञात शव की शिनाख्त बिहारी लाल प्रजापति खरगोन जिले के रूप में हुई। बता दे गत दिनों अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।सूचना पर DRC की टीम ओर पुलिस मौके पर पहुंची ओर बुजुर्ग के शव को नर्मदा नदी से बाहर लाकर स्वास्थ केंद्र लाया गया था ।