प्रखंड विकास पदाधिकारी चिनियाँ ने ग्राम पंचायत बिलेतीखैर में मनरेगा योजनाओं में हुए बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि ग्राम राजबांस उपेंद्र ठाकुर और सकेंदर परहिया के खेत में डोभा निर्माण योजना के तहत लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया, जबकि जमीन पर कोई काम नहीं हुआ। पत्र में स्पष्ट लिखा है कि 14 जून से 25 जून 2025 तक डोभा निर्माण..