हरियाणा पुलिस की साइबर यूनिट ने पानीपत में साइबर ठगों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जांच में पता चला कि दो फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेन-देन हो रहे थे। पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई ने न सिर्फ इस घोटाले का खुलासा किया, बल्कि इसके पीछे काम कर रहे साइबर अपराधियों के संगठित गिरोह को भी तोड़ दिया।