कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न शिकायतों में संलिप्त 11 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुछ खाताधारक ऐसे भी पाए गए हैं जिन्होंने अपने बैंक खाते किराए पर दिए थे। पुलिस इनसे विस्तृत अनुसंधान कर अलग से कानूनी कार्रवाई करेगी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई।