रफीगंज के भेटनीयां पुल का शिलान्यास विधायक मो नेहालुद्दीन ने शनिवार को नारियल फोड़ कर एवं पूजन पाठ कर शिलान्यास किया। इसके उपरांत एक सभा का आयोजन किया गया, सभा की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष अजीत यादव ने किया। विधायक ने बताया कि लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से भेटनिया गांव के ग्रामीणों की यह पुल की मांग थी। शनिवार संध्या 5 बजे विधायक ने जानकारी दी।