आरोपियों की कब्जे से चोरी किया गया सामान व वारदात में काम में ली गई मोटरसाइकिल की गई बरामद। आरोपी ने इलाका कालाडेरा ,सामोद, हरमाड़ा ,व अन्य स्थानों से भी एक दर्जन करीबन चोरी व नकाजन की बात करना स्वीकार किया। पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा ड्यूटी आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया। 7 सितंबर दिन रविवार शाम 6:00 बजे।