विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होने के अगले ही दिन से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए लगातार फील्ड में सक्रिय सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने शनिवार को बिलासपुर शहर समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया। शहर के धौलरा व लखनपुर वार्ड तथा रघुनाथपुरा, बरमाणा, माकड़ी-मारकंड, कंदरौर व मल्यावर पंचायतों समेत कई इलाकों में जाकर नुकसान का जायजा लिया।