हमीरपुर जिला में बरसात ने अब तक करीब 165 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। सबसे अधिक नुकसान जल शक्ति विभाग को हुआ है। विभाग को 85 करोड़ से अधिक की क्षति पहुंची है। वहीं लोकनिर्माण विभाग के भी बरसात ने करीब 73 करोड़ रुपए बहा दिए हैं। बिजली बोर्ड सहित अन्य विभागों को भी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। मकानों तथा गौशालाओं को भी क्षति पहुंची है।