गजोबरी के बंदरा मे एक बंद पड़े खाली घर में दाखिल हुए चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर जेवरात और बर्तन लेकर फरार हो गए, दरअसल घर की महिला दूसरे घर पर थी जब आज वह पुराने घर पहुंची तो दरवाजा खुला देखकर दंग रह गयी, तब चोरी की जानकारी हुई।महिला का पति मजदूरी के लिए प्रदेश में है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। चोरी शुक्रवार रात्रि हुई है, खबर की जानकारी शनिवार हुई है।