आत्मसमर्पण की कार्रवाई: दरिहट थाना क्षेत्र के 6 वारंटी पहुंचे न्यायालय। पुलिस ने शाम 6:00 बजे करी गुरुवार को बताया कि दरिहट थाना क्षेत्र के 6 वारंटियों ने माननीय न्यायालय सासाराम में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में गीता देवी उर्फ मोहनी कुमारी, शरदा देवी, रामधनी राम, मिन्दु कुमार, प्रकाश कुमार और हीरालाल पासवान शामिल हैं।