नंदलाल तेली ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि लगातार बारिश और उदयपुर संभाग से आ रहे पानी ने बड़गांव बांध को छलका दिया है। 25 फीट भराव क्षमता वाला यह बांध 3440 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करता है और अब बेड़च नदी में पानी छोड़ रहा है। नदी में उफान आते ही आकोला और आसपास के क्षेत्रों से लोग नजारा देखने उमड़ पड़े। बच्चे दशहरा मैदान और अखाड़ा चौक पर नहाकर झूम उठे। जानकारी